रानीखेत पुलिस की तत्परता से कोतवाली क्षेत्र का रहस्यमय तरीके से गायब युवक दिल्ली से हुआ बरामद

Spread the love

रानीखेत। जंगली मार्ग पन्याली में स्कूटी छोड़कर रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक को रानीखेत पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। युवक की सुरक्षित वापसी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की कार्यवाही की सराहना की।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 09 दिसंबर 2025 को कोतवाली रानीखेत क्षेत्र की निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनके 33 वर्षीय पति मनोज कुमार दिनांक 08 दिसंबर 2025 को घर से नैनीताल जाने के लिए निकले थे, लेकिन पन्याली के पास उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली और वे स्वयं गुम हो गए। इस संबंध में कोतवाली रानीखेत में मु0अ0सं0–30/2025, धारा 104(3) बीएनएस के तहत गुमशुदगी दर्ज की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ और निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा के नेतृत्व में गठित टीमों ने सघन तलाश अभियान चलाया। अभियान के दौरान वन विभाग, फायर सर्विस, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड और पीएसी की मदद ली गई।

पुलिस टीमों ने रानीखेत से नैनीताल मार्ग के बीच लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जबकि सर्विलांस टीम द्वारा लगातार मोबाइल लोकेशन पर नजर रखी गई। 26 दिसंबर 2025 को गुमशुदा मनोज कुमार की लोकेशन बृजवासन, दिल्ली में मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को सकुशल बरामद कर लिया।

आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक की सुरक्षित वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने रानीखेत पुलिस की तत्परता और समन्वित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया है।

बरामदगी में शामिल पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़, निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी (एसओजी), व0उ0नि0 कमाल हसन, उ0नि0 बृजमोहन भट्ट, अपर उ0नि0 कैलाश चन्द्र, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल फिरोज खान (साइबर सेल), कांस्टेबल एसहान अली सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *