
हल्द्वानी : सावधान हर साख पर बाहरी ठग बैठे है
हल्द्वानी गोलापार के श्री जीवन संबल जी 78 वर्ष ने हल्द्वानी के प्रेम पिक्चर हॉल के बगल से गैस के चूल्हे बेचने की दुकान से एक 950 रुपए में एक गैस का चूल्हा खरीदा टाइपिंग मिस्टेक से उन्होंने 9550 (नो हजार पांच सौ पचास रुपए )अग्रवाल के QR कोड में डाल दिए उस समय नेटवर्क प्रॉब्लम था तो दूसरी बार 950 रूपये फिर डाले। घर जाकर नोटिफिकेशन देखा तो दोनों बार पैसे ट्रांसफर हो चुके थे। तब उन्होंने दुकानदार अग्रवाल को फ़ोन किया तो पहले मना करने लगा फिर बाद में बोला मम्मी के अकाउंट में आये है, मम्मी वापस करने को मना कर रही है, दूसरे दिन दुकान में गए तो मना करने लगा 2 दिन के बाद बड़ी मुश्किल से 9 हजार तो वापस कर दिए मगर 550 रूपये जब्त कर दिए, फोन करने पर फोन उठाना बंद कर दिया ज़ब उठाया तो बोलने लगा टैक्स कट गया इतने का ये नहीं मिलेगा। परेशान होकर कल श्री जीवन सम्मल जी पहाड़ी आर्मी के ऑफिस आकर अग्रवाल की शिकायत लेकर आये तब पहाड़ी आर्मी के अपने साथियो के साथ दुकान में गए तो भी अग्रवाल यह अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा लड़ने लगा। जो आप वीडियो में देख सकते हो जबकि यह अग्रवाल पक्का बिल देता नहीं सरकार के टैक्स, GST चोरी कर रहा है बिजनिस अकाउंट के बजाय सेविंग अकाउंट में पैसा डलवा रहा है।
दोस्तों जागरूक रहे, सजग रहे, हमारे जाने के बाद इसने पैसे लोटा दिए।
हर साख पर ठग बैठे है पहाड़ी हिन्दुओं का सीधेपन का फायदा उठाया जा रहा है।
यदि यह कस्टमर दुरुस्त पहाड़ से आया होता फिर वापस पहाड़ चला गया होता उसके पैसे नहीं मिलते इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर रोज हमारे सैकड़ो लोगो को ठगा जा रहा है।
सौजलेख – हरीश रावत, पहाड़ी आर्मी
