सामुहिक दुष्कर्म की शिकार हुई बेटी! महिला कांग्रेस अध्यक्षा ने पीडिता से की मुलाक़ात, साथ देने का दिया भरोसा

Spread the love

सामुहिक दुष्कर्म की शिकार हुई बेटी! महिला कांग्रेस अध्यक्षा ने पीडिता से की मुलाक़ात, साथ देने का दिलाया भरोसा

 

हरिद्वार में बीते एक महीने पहले सामने आए भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा के परिवार से जुड़े दुष्कर्म मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था. अब इस प्रकरण में महिला कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए पीड़िता से मुलाकात की और उसे हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.

बता दें कि हरिद्वार से पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा ने अपनी नाबालिग बेटी का अपने प्रेमी और उसके दोस्तों से यौन शोषण कराया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब अनामिका के पति में पुलिस को तहरीर दी. आरोप साबित होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया था.

 

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला और संगठन की अन्य पदाधिकारियों ने पीड़िता से मुलाकात की. भाजपा नेत्रियों ने किशोरी को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उसके साथ खड़ी है. उन्होंने किशोरी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उसे डरने की जरूरत नहीं है और न्याय की लड़ाई में महिला कांग्रेस उसके साथ है.

पीड़िता से मुलाकात के बाद रौतेला ने हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मामले में निष्पक्ष और तेज़ जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने किशोरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की. कांग्रेस ने इस घटना को शर्मनाक और अमानवीय बताया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *